बिरसा कॉलेज की टीम ने जीता हॉकी टूर्नामेंट का खिताब
खूंटी, 30 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना बिरसा कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय खेलकूद के तहत शनिवार को आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में बिरसा कॉलेज की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया। बिरसा कॉलेज ने डे बोर्ड
बिरसा कॉलेज की टीम ने जीता हॉकी टूर्नामेंट का खिताब


खूंटी, 30 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना बिरसा कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय खेलकूद के तहत शनिवार को आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में बिरसा कॉलेज की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया।

बिरसा कॉलेज ने डे बोर्डिंग सेंटर को 2-1 से पराजित किया। दोनों टीमों के बीच खेल काफ़ी रोमांचक रहा।

खेल का उद्घाटन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सीके भगत ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पुष्पा सुरीन, तारीफ़ लुगुन, पूनम एम टीयू, अभिषेक कुमार, डॉ. अस्मृता कुमारी और कॉलेज के खेल प्रभारी राज कुमार गुप्ता उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा