भाजपा ने की प्रतिकार सभा,काली पट्टी बांध जताया विरोध
नवादा, 30 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता जी को कांग्रेस के कार्यक्रम में गाली दिए जाने के विरोध में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के नवादा इकाई ने नगर भवन में प्रतिकार सभा का आयोजन किया। कार्यकर्ताओ ने काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज
प्रतिकार सभा मे नेतागण


नवादा, 30 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता जी को कांग्रेस के कार्यक्रम में गाली दिए जाने के विरोध में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के नवादा इकाई ने नगर भवन में प्रतिकार सभा का आयोजन किया।

कार्यकर्ताओ ने काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराया।

मुख्य अतिथि बक्सर जिला प्रभारी अनिल स्वामी ने कहा कि देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिवंगत माताजी के प्रति दरभंगा में इनडी गठबंधन के कार्यक्रम में मंचासीन देश के युवराज राहुल गांधी एवं बिहार के युवराज तेजस्वी यादव के उपस्थिति में मंच से घृणित टिप्पणी किया है। इसकी जितनी निंदा की जाय कम है। महागठबंधन के नेताओं की घृणित मानसिकता से समस्त देश के माताओं का अपमान हुआ है। एक गरीब घर का बेटा, चाय बेचकर अपना जीवन बसर करने वाले ऐसा व्यक्ति भारतवासियों के आर्शीवाद से देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बना है। इन शहजादे को ये पच नहीं पा रहा है।

पूर्व विधायक अनिल सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों से ये लोग मुकाबला कर ही नहीं सकते तो गाली गलौज के भाषा पर आतुर हो गये है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 140 करोड़ देशवासियों के दिल में बसते है। यह अपमान जो महागठबंधन के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के माता जी का किया है यह समस्त भारत के माताओं का अपमान है। आने वाले समय में बिहार की जनता, देश की जनता वोट के माध्यम से यह दोनों शहजादे को जवाब देने का काम करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन