भाजपा युवा मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन कर राहुल, तेजस्वी का पुतला फूंका
सहरसा, 30 अगस्त (हि.स.)। बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वर्गीय माता के बारे में अमर्यादित भाषा का प्रयोग के विरोध में शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरजीत सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं न
पुतला दहन


सहरसा, 30 अगस्त (हि.स.)। बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वर्गीय माता के बारे में अमर्यादित भाषा का प्रयोग के विरोध में शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरजीत सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव का पुतला कांग्रेस कार्यालय के बाहर जलाया।

भाजयुमो अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने कहा कि बिहार का युवा राहुल गाँधी और चारा चोर के बेटे को आगामी चुनाव में मुँह तोड़ जवाब देगा और तेजस्वी को मुख्यमंत्री तो क्या चपरासी बनने लायक भी नहीं छोड़ेगा,जिस तरह राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव बिहार के बाहर के लोगों को बुला रहे हैं और ऐसे लोगों को जिन्होंने हमेशा बिहार और बिहारवासियों का अपमान किया है।याद रहे उन सब को करारा जवाब दिया जाएगा।पूरे बिहार का युवा मोदी जी के साथ है और खड़ा रहेगा। आगामी चुनाव राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव को उखाड़ फेंकने के लिए बिहार के युवाओं ने अपनी कमर कस ली है। हम गाँव गाँव क़स्बे क़स्बे जाकर इनके विरोध में जानता को सच से रुबरु करेंगे और इन लोगो को कालिक चुना लगाने का काम करेगे।

पु

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार