Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राहुल गांधी को देश की सभी माताओं बहनों से माफी मांगनी चाहिए: गीता शाक्य
लखनऊ,30 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस और राजद की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने शनिवार को लखनऊ में प्रदर्शन किया। बीते दिनों बिहार की धरती पर आयोजित कांग्रेस और राजद की रैली में प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के लिए अभद्र और शर्मनाक शब्दों का प्रयोग किया गया था। प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा व सांसद राज्यसभा गीता शाक्य के नेतृत्व में महिला मोर्चा ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस से कांग्रेस कार्यालय तक आक्रोश धरना प्रदर्शन किया।
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने कहा कि बिहार में कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री की माता जी को गाली देना बिहार की सांस्कृतिक विरासत का अपमान है। उन्होंने कहा कि सत्ता की लालसा और मोदी से नफरत में विपक्ष अपनी सारी सीमाएं पार कर चुका है। दिनों दिन कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की बौखलाहट उन्हें नीचिता की राजनीति की ओर धकेल रही है। बिहार चुनाव में लगातार महागठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री के लिए अपशब्दों का बोला जाना, गाली गलौज करना। यह विपक्ष की चुनाव से पूर्व ही हार की हताशा है।
गीता शाक्य ने कहा राहुल गांधी को सार्वजनिक मंच से देश के प्रधानमंत्री और देश की सभी माताओं बहनों से माफी मांगनी चाहिए। देश के प्रधानमंत्री को गाली देने भले लोग राजनीति परंपराओं और मर्यादाओं को तार तार कर रहे है।
महिला मोर्चा ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस से कांग्रेस कार्यालय तक मार्च किया जिसमें भारी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन