Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गिरीडीह, 30 अगस्त (हि.स.)। जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के हथियागढ़ घाटी में शनिवार को ऑटो
पलटने से हुए सड़क हादसे में एक महिला सहित दो की मौत हो गई । मृतको मे जिले के धनवार थाना इलाके पंचरूखी गांव निवासी ऑटो चालक शनिचर धोबी ( 35 ) और जागेश्वर शर्मा की पत्नी रुक्मणि देवी ( 30 ) शामिल है। जबकि ऑटो मे बबिता देवी, देवन्ति देवी, फूलन देवी, सोफा देवी, सुशीला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई । फिलहाल सभी का इलाज धनवार के रेफरल अस्पताल मे चल रहा है । घटना के बाद तिसरी थाना पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। सभी श्रद्धालु धनवार प्रखंड के पचरुखी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो में कुल 14 लोग सवार थे। सभी लोग तिसरी के जमामो स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर में पूजा-अर्चना और दुग्धाभिषेक करने जा रहे थे , इसी दौरान हथियागढ़-जमामो रोड स्थित हथियागढ़ घाटी के पास यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही तिसरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए धनवार रेफरल अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन छपेरिया