मदनपुर में जीविका की ओर से पशु जागरूकता शिविर का आयोजन
अररिया 30 अगस्त(हि.स.)। जीविका की ओर से अररिया सदर प्रखंड के मदनपुर पंचायत में शनिवार को पशुओं का स्वास्थ्य जागरुकता शिविर लगाया गया। इसमें जीविका दीदियों के पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. हिमांशु कुमार हिमकर की अगुवाई में की गई। डॉ. हिमांशु ने पशुओं
अररिया फोटो:पशु जागरूकता शिविर


अररिया 30 अगस्त(हि.स.)। जीविका की ओर से अररिया सदर प्रखंड के मदनपुर पंचायत में शनिवार को पशुओं का स्वास्थ्य जागरुकता शिविर लगाया गया। इसमें जीविका दीदियों के पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. हिमांशु कुमार हिमकर की अगुवाई में की गई। डॉ. हिमांशु ने पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ-साथ किसानों को पशुपालन, देखभाल और रोग-निवारण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

पशुओं के स्वस्थ रहने से पशुपालकों को काफी लाभ होता है। पशुपालक दीदियों के आर्थिक विकास के लिए पशुओं का स्वस्थ रहना काफी अहम है। इस शिविर में कुल 172 किसान अपने 321 मवेशियों के साथ पहुंचे। जिनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में प्रखंड परियोजना प्रबंधक नीरज कुमार मिश्र,रिषभ प्रसाद, पवन कुमार, सामुदायिक समन्वयक संजय कुमार के अलावा जीविका दीदियों ने भी अहम भूमिका निभाई।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर