आवासीय होटल और गेस्ट हाउस की पुलिस ने की जांच
अररिया 30 अगस्त(हि.स.)। बिहार पुलिस मुख्यालय और एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर स्थानीय थाना पुलिस की ओर से शनिवार को शहर के आवासीय होटल और गेस्ट हाउस की जांच की गई।फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमा
अररिया फोटो:होटल की जांच करते पुलिस अधिकारी


अररिया 30 अगस्त(हि.स.)। बिहार पुलिस मुख्यालय और एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर स्थानीय थाना पुलिस की ओर से शनिवार को शहर के आवासीय होटल और गेस्ट हाउस की जांच की गई।फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार गुप्ता,सब इंस्पेक्टर अमित राज,प्रभा कुमारी और आकाश कुमार ने सभी होटलों और गेस्ट हाउस में ठहरने वाले अतिथियों का लिस्ट के साथ उनका आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र की जांच की।

पुलिस अधिकारियों ने होटल और गेस्ट हाउस के रजिस्टर का अवलोकन भी किया और होटल और गेस्ट हाउस संचालकों और मैनेजर सहित कर्मचारियों को सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।किसी भी तरह के संदिग्ध लोगों के आवागमन और अवस्था में देखने पर तुरंत ही पुलिस को खबर देने की नसीहत दी गई।

उल्लेखनीय हो कि खुफिया विभाग के द्वारा पिछले दिनों जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकियों के बिहार के रास्ते नेपाल जाने की रिपोर्ट की गई थी,जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने नेपाल सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारियों को अलर्ट किया था।हालांकि बाड़े एडीजे मुख्यालय ने खुफिया विभाग के रिपोर्ट का खंडन करते हुए तीनों आतंकियों के म्यांमार जाने की बात कही।बावजूद इनके सीमावर्ती क्षेत्र के थाना पुलिस अलर्ट मोड में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर