जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं बुनियाद केंद्र का चश्मा वितरण कार्यक्रम
अररिया 30 अगस्त(हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं बुनियाद केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 28 लाभार्थियों को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया गया, जिससे उनकी दृष्टि स
अररिया फोटो:चश्मा का वितरण


अररिया 30 अगस्त(हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं बुनियाद केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 28 लाभार्थियों को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया गया, जिससे उनकी दृष्टि संबंधी सुविधा एवं दैनिक जीवन में सहूलियत सुनिश्चित हो सके।

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रोहित श्रीवास्तव, बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक नवीन कुमार नवीन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने दृष्टि सुधार से जुड़े सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए लाभार्थियों से अपील की कि वे दिए गए चश्मों का नियमित उपयोग कर अपनी जीवन गुणवत्ता में सुधार लाएँ। कार्यक्रम को सफल बनाने में विधिक प्राधिकार एवं बुनियाद केंद्र की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर