भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम की मां के खिलाफ अपशब्द टिप्पणी को लेकर दिया धरना
अररिया 30 अगस्त(हि.स.)। अररिया एसडीओ कार्यालय के बगल में रजिस्ट्री ऑफिस कैंपस स्थित धरना स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा की अध्यक्षता में एकदिवसीय धरना दिया। धरना में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दरभंगा में कांग्रेस ने
अररिया फोटो:धरना प्रदर्शन को संबोधित करते एमपी


अररिया 30 अगस्त(हि.स.)। अररिया एसडीओ कार्यालय के बगल में रजिस्ट्री ऑफिस कैंपस स्थित धरना स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा की अध्यक्षता में एकदिवसीय धरना दिया। धरना में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद के सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां को लेकर किए गए अपशब्द और टिप्पणी पर कड़ी निंदा की और राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद पर जमकर निशाना साधा।

मौके पर मौजूद सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि दरभंगा के राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद के मंच पर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को गाली गलौज किया गया,जो राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद के चाल चलन और चरित्र को दर्शाता है। सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की मां ऐसी वीरांगना रही है कि उनके पुत्र ने गुजरात में मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री पद पर तीन बार बैठनेंका शौभाग्य प्राप्त किया।

विधायक विद्यासागर केशरी ने कहा कि मां शब्द अपने आप में पवित्र, अनमोल और अमूल्य शब्द है।और ऐसे शब्दरूपी मां के लिए इस तरह की टिप्पणी राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद की गंदी मानसिकता को दर्शाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर