दंतेवाड़ा में बारिश थमने के बाद बर्बादी का मंजर कई जगहों के पुल-पुलिया टूटकर बह चुके
दंतेवाड़ा, 30 अगस्त (हि.स.)। जिले में बारिश अब थम चुकी है, नदी-नालों का जलस्तर अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। बारिश थमने के बाद बर्बादी का मंजर नजर आ रहा है। कई जगहों के पुल-पुलिया टूटकर बह चुके हैं। दंतेवाड़ा जिले को नारायणपुर जिले से जोड़ने वाली
कई जगहों के पुल-पुलिया टूटकर बह चुके


दंतेवाड़ा, 30 अगस्त (हि.स.)। जिले में बारिश अब थम चुकी है, नदी-नालों का जलस्तर अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। बारिश थमने के बाद बर्बादी का मंजर नजर आ रहा है। कई जगहों के पुल-पुलिया टूटकर बह चुके हैं। दंतेवाड़ा जिले को नारायणपुर जिले से जोड़ने वाली एक मात्र स्टेट हाईवे 5 में पुल बारसूर के पास टूट चुकी है। जिससे दोनों ओर के रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारसूर का साप्ताहिक बाजार लगता है, साप्ताहिक बाजार में दंतेवाड़ा पड़ोसी जिलों नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर के 55 से 60 गांवों के ग्रामीण अपनी रोजमर्रा की सामानों के लिए बारसूर बाजार पहुंचते हैं। पुल टूटने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेट हाईवे 5 के टूटे पुल में सीढ़ी बांधा गया है। इसी सीढ़ी से ग्रामीण आना जाना कर रहे हैं। इन गांवों में मोबाइल नेटवर्क और बिजली व्यवस्था भी बाढ़ के साथ बह गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे