बिना वैध दस्तावेज के फर्नीचर निर्माण करने वाले आराेपित पर हुई कार्रवाई
कांकेर, 30 अगस्त (हि.स.)। जिले के कापसी वन परिक्षेत्र अंतर्गत आज शनिवार को वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए पीवी 77 में अवैध बीजा लकड़ी से तैयार किए गए फर्नीचर को जब्त कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार पीवी 77 जगन्नाथपु
जब्त  फर्नीचर


कांकेर, 30 अगस्त (हि.स.)। जिले के कापसी वन परिक्षेत्र अंतर्गत आज शनिवार को वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए पीवी 77 में अवैध बीजा लकड़ी से तैयार किए गए फर्नीचर को जब्त कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार पीवी 77 जगन्नाथपुर निवासी किरन मलिक (55) के घर वन विभाग की टीम ने तलाशी ली गई। इस दौरान काष्ठ बीजा लकड़ी से अवैध रूप से बिना वैध दस्तावेज के फर्नीचर निर्माण किया जाना पाया गया। मौके से फर्नीचर जब्त कर आरोपित के विरुद्ध पीओआर दर्ज कर विधिवत कार्रवाई किया गया। प्रकरण की विवेचना प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल राहुल देव ठाकुर द्वारा की जा रही है। वन परिक्षेत्र अधिकारी देवदत्त तारम ने बताया वनों से अवैध लकड़ी काटकर व्यवसाय करने वालों के खिलाफ आगे भी नियमानुसार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे