पारंपरिक खेलों से दूर होती जा रही युवा पीढी, संरक्षण जरूरी : सांसद
पूर्वी सिंहभूम, 30 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला प्रशासन और पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद विभाग की ओर से जिला स्तरीय ग्रामीण एवं स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन टीन प्लेट स्टेडियम में किया गया। इस आयोजन में सांस
जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो मुख्य अतिथि के रूप में और उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल


जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो मुख्य अतिथि के रूप में और उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल


पूर्वी सिंहभूम, 30 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला प्रशासन और पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद विभाग की ओर से जिला स्तरीय ग्रामीण एवं स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन टीन प्लेट स्टेडियम में किया गया। इस आयोजन में सांसद विद्युतवरण महतो मुख्य अतिथि के रूप में और उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी पंचानन उरांव भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में आठ विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ, जिनमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 335 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इन खिलाड़ियों ने बालक और बालिका दोनों वर्गों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ गुलेल बाजी की स्पर्धा से हुआ, जिसमें सांसद विद्युतवरण महतो और उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान ने गुलेल से निशाना लगाकर इस आयोजन का उद्घाटन किया। इसके बाद, हैंडबॉल के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्होंने हैंडबॉल मैच का भी उद्घाटन किया।

मौके पर सांसद ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी पारंपरिक खेलों से दूर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि इन खेलों को न केवल बचाना, बल्कि पुनर्जीवित भी करना है, ताकि हमारी पुरानी संस्कृति और खेलों का संरक्षण हो सके। उन्होंने आयोजकों की सराहना की और बेहतर आयोजन के लिए बधाई दी।

इस प्रतियोगिता में विशेष रूप से स्वदेशी जनजातीय खेलों जैसे गुलेल, मटका दौड़, भारा दौड़ और हैंडबॉल का आयोजन हुआ। कुल 16 टीमों ने इन खेलों में भाग लिया और परिणामस्वरूप विभिन्न विजेताओं को पुरस्कार दिया गया।

हैंडबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की टीम ने विजेता का खिताब जीता, जबकि सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल की टीम ने उपविजेता का और नेक्स्ट लेवल अकादमी की टीम ने तीसरे स्थान का पुरस्कार प्राप्त किया। बालिका वर्ग में आरडी भट्टा की टीम ने विजेता, जमशेदपुर इलेवन की टीम ने उपविजेता और सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल की टीम ने तीसरे स्थान का खिताब हासिल किया।

स्वदेशी जनजातीय खेलों के अंतर्गत गुलेल, मटका दौड़ और भारा दौड़ की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें बालक और बालिका वर्ग दोनों में विजेताओं को सम्मानित किया गया। गुलेल प्रतियोगिता में समीर हो ने पहला, कृष्णा डिग्गी ने दूसरा और विनीत कुदादा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मटका दौड़ में बालक वर्ग में अंकुश कुमार ने पहला और अंकित कुमार साहू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में आशा मनी हांसदा ने पहला, सुमन कुमारी ने दूसरा और लक्ष्मी रानी मुंडा ने तीसरा स्थान हासिल किया। भारा दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में दिनेश सिंह ने पहला और समीर हो ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में सुमन कुमारी ने पहला, नूर सबा ने दूसरा और अंशु कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

इसके अलावा, विशेष रूप से आयोजित गेंडी दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विनीत कुदादा और प्रदीप बोदरा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद ने विजय खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इस आयोजन के संचालन में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रशिक्षिका सुप्रभा पांडा, खेल उद्घोषक श्याम कुमार शर्मा, जिला खेल समन्वयक महेश तिर्की और आयोजन से जुड़े सभी अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक