Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक अंर्तगत लालगुड़ा पंचायत के अंदरूनी क्षेत्र सरगीगुड़ा में भारी बारिश के बीच हुए भूस्खलन से सरगीगुड़ा पहाड़ का बड़ा हिस्सा समतल हो गया। सरगीगुड़ा गांव के ग्रामीणों के अनुसार तेज बारिश के चलते 500 मीटर ऊंचा सरगीगुड़ा पहाड़ बह गया, जिससे बड़े-बड़े पत्थर नीचे गिरने लगे। गांव की आबादी लगभग 300 मीटर दूर होने के चलते कोई जनहानि नहीं हुई। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी गई है।
सरगीगुड़ा गांव के ग्रामीणों ने कहना है कि इतनी तेज बारिश पहले नहीं देखी थी। ऐसी बारिश की 500 मीटर ऊंचा पहाड़ बह गया। बारिश के चलते सभी ग्रामीण घर में दुबके रहे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। वन विभाग के चित्रकोट उप वनमंडलाधिकारी योगेश कुमार रात्रे ने इसकी पुष्टि करते हुए आज शनिवार काे बताया कि पर्यटकों एवं ग्रामीणों को कहा कि मॉनसून के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा के समय सतर्क रहें । बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं लगातार हो रही हैं, किसी भी अनहोनी से बचाव के लिए सावधानी बरतें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे