Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 3 अगस्त (हि.स.)। झारखंड के लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकार और दैनिक आजाद सिंपाही के प्रधान संपादक हरि नारायण सिंह के निधन पर खूंटी प्रेस क्लब ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। क्लब के अध्यक्ष रंजीत प्रसाद ने कहा कि हरि नारायण सिंह सही मायने में कलम के सिपाही थे। उन्होंने हिन्दुस्थान, प्रभात खबर, खबर मंत्र जैसेे कई प्रतिष्ठित अखबारों में संपादक के दायित्व का वहन किया था। उनके निधन से पत्रकारिता जंगत ने एक सच्चा पत्रकार खो दिया। उकनी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। हरि नारायण सिंह के निधन प्रेस क्लब के महासचिव कुमार सौरव, अनिल मिश्रा, चंद्रशेखर चौधरी, सोनू अंसारी, प्रेमानंद तिवारी, अजीत जायसवाल, सतीश शर्मा, राहुल मिश्रा, चंदन कुमार, मो शाहिद, राज कुमार गुप्ता, ज्योत्सना शीला डांग, सुनील सोनी, मधुसूदन जायसवाल, अशोक शर्मा, दुर्गा बड़ाईक, भूषण कांशी, कृष्णा सिंह, अरविंद सिंह, सहित कई पत्रकारों ने शोक संवेदना प्रकट की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा