Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में संस्कृत सप्ताह समारोह का शुभारंभ
जयपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे के निर्देशन में सोमवार को संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ उत्साहपूर्वक हुआ। इस अवसर पर दर्शन विभाग द्वारा आयोजित संस्कृत संभाषण कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने संस्कृत भाषा में प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए एवं मनोहारी काव्य पाठ किया।
कार्यक्रम में दर्शन विभागाध्यक्ष शास्त्री कोसलेंद्रदास तथा वेद विभागाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र कुमार की उपस्थिति रही। सप्ताह की सह-संयोजिका डॉ. खुशबू शर्मा ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस शिविर में श्लोक-पाठ, निबंध लेखन, वाद-विवाद, संस्कृत संभाषण आदि विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में संस्कृत भाषा के प्रति अभिरुचि को प्रोत्साहित करना तथा उन्हें इसके व्यावहारिक प्रयोग के लिए प्रेरित करना है।
संस्कृत के महत्व पर विशेष बल देते हुए कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे ने कहा कि संस्कृत केवल एक भाषा नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक चेतना, दार्शनिक परंपरा एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण की वाहिका है। संस्कृत के माध्यम से हम न केवल अपने अतीत से जुड़ते हैं, बल्कि वर्तमान को समृद्ध करते हुए भविष्य को भी दिशा प्रदान कर सकते हैं।
संस्कृत सप्ताह समारोह में छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण एवं सक्रिय भागीदारी विश्वविद्यालय परिसर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप