कोटद्वार में वाहन पर गिरा बोल्डर, दो की मौत व पांच घायल
क्षतिग्रस्त वाहन।


देहरादून, 4 अगस्त (हि.स.)। पौड़ी जिले के किल्बोखाल से कोटद्वार आ रही एक बाेलेरो वाहन पर पहाड़ी से बाेल्डर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों का बेस अस्पताल कोटद्वार में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। हादसे में घायल बाेलेराे चालक देवेंद्र उर्फ धर्मु ने बताया कि कोटद्वार सिद्धबली बैरियर से पहले पहाड़ी से एक भारी बोल्डर वाहन के ऊपर गिर पड़ा।

पुलिस ने बताया कि कार पर बाेल्डर गिरने से बाेलेराे सवार पौड़ी गढ़वाल जिले के थाना रिखणीखाल के ग्राम लेकूंली किलबो ख़ाल निवासी सतबीर पुत्र राजेंद्र लाल और पौड़ी गढ़वाल जिले के थाना रिखणीखाल के गांव फतेहपुर निवासी रविंद्र उर्फ मोटा पुत्र लक्ष्मण सिंह की मौत हो गई। इसके अलावा

मीनाक्षी पत्नी भारत सिंह मूल निवासी ग्राम ढीमकी थाना रिखणीखाल हाल पता ग्राम नंदपुर कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र 27वर्ष, पंकज कुमार पुत्र हरिश्चंद्र निवासी ग्राम ढिमकी थाना रिखणीखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र-18वर्ष, सिमरन पुत्री मनीराम निवासी ग्राम ढिमकी थाना रिखणीखाल जनपफ पौड़ी गढ़वाल उम्र 18 वर्ष, चालक देवेंद्र उर्फ धर्मु पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम लेकुली किलबोखल थाना जनपद पौड़ी गढ़वाल-उम्र 29 वर्ष और दिनेश पुत्र सोहनलाल निवासी ग्राम बमण खोला थाना रेखणीखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल 40 वर्ष घायल हुए हैं। पुलिस ने दाेनाें शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल