पूर्णिया में जलजमाव से हाहाकार, नगर निगम पर जनता का फूटा गुस्सा
पानी का दृश्य


पानी का दूसरा दृश्य


पूर्णिया, 3 अगस्त (हि.स.)। शहर में कुछ ही घंटों की मूसलधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। अधिकांश मोहल्लों में घुटनों से ऊपर पानी भर गया, जिससे लोग घरों में कैद हो गए और सड़कों पर यातायात ठप हो गया।

भट्ठा बाजार, गुलाबबाग, लाइन बाजार, चित्रवानी रोड, शिवपुरी, रामबाग, मधुबनी, नवरतन मोहल्ला सहित लगभग पूरा शहर जलजमाव से जूझ रहा है।

बारिश का पानी दुकानों और घरों में घुस गया, जिससे व्यापारियों और आम लोगों को भारी नुकसान हुआ। भट्ठा बाजार और अन्य प्रमुख बाजारों में करोड़ों का माल खराब हो गया है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम ने समय रहते नालों की सफाई नहीं करवाई, जिससे पानी का निकास नहीं हो सका। कई जगहों पर नाले जाम हैं या उनका पानी सड़कों पर बह रहा है। एक दुकानदार ने कहा, “हर साल यही होता है, पर कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता।”

बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई जगह एंबुलेंस और बाइक सवार घंटों तक फंसे रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह