Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पीड़ित ड्राइवर ने एफआईआर दर्ज करवाया, आराेपित फरार
जगदलपुर, 3 अगस्त (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय में एक कबाड़ी व्यवसायी ने एक ट्रक चालक को अपने साथियों के साथ फार्म हाउस में बंधक बनाकर निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटने एवं अधमरी हालत में जंगल में छोड़ देने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है । जिसमें पीड़ित को युवकों द्वारा कभी स्विमिंग पूल में तो कभी डांस करवाकर पीटा जा रहा है।
पीड़ित ड्राइवर खुर्शीद अहमद ने पुलिस को पिटाई का वीडियो देकर पूरी जानकारी देते हुए एफआईआर दर्ज करवाया है। पीड़ित ड्राइवर का कहना है कि मुझे डर है कि कहीं आरोपित मुझे जान से न मार दे, क्योंकि उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी थी।
बोधघाट पुलिस ने 3 अगस्त को दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल दोनों आरोपित फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
बोधघाट थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में पीड़ित के बयान और उपलब्ध वीडियो साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच चल रही है। उन्हाेने कहा कि, इस मामले के दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे