गुरुद्वारा का दान पेटी तोड़कर 45 हजार की चोरी
सरजामदा गुरुद्वारा साहिब


पूर्वी सिंहभूम, 3 अगस्त (हि.स.)।

परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा स्थित गुरुद्वारा साहिब में शनिवार रात चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़कर लगभग 40 से 45 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। पूरी घटना गुरुद्वारे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों और सिख समुदाय में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रधान ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ रही हैं, जिसकी जानकारी कई बार पुलिस को दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्रधान ने यह भी बताया कि रविवार सुबह करीब 5 बजे चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक