तमंचे से गोली मारकर अधेड़ ने की खुदकुशी
मृतक


उरई, 03 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उरई जिले में काेतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात एक अधेड़ ने खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

उरई कोतवाल अरुण राय ने शनिवार काे बताया कि अलाईपुरा के रहने वाले कमलकांत दोहरे (47) जो पिछले कई वर्षों से राजेन्द्र नगर में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। बीती रात करीब 11 बजे जब परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में थे तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। परिजन जब दौड़कर बरामदे में पहुंचे तो उन्होंने कमलाकांत काे रक्तरंजित हालत में कुर्सी पर गिरा पाया। सिर में गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

काेतवाल ने बताया कि घटनास्थल से एक देसी तमंचा और कारतूस का खोखा बरामद हुआ है। घटना के कारणाें का पता लगाने के लिए परिजनों से पूछताछ की जा रही है। घटना का पूरा वाक्या घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। कैमरे की डीबीआर काे कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा