पानी के बहाव में बही कुआं-बारी मार्ग की सड़क, कई गांवों का आवागमन प्रभावित
पानी के बहाव में बही सड़क


महोबा, 3 अगस्त (हि.स.)। जनपद में लगातार हो रही बारिश लोगोंं के लिए मुसीबत बन रही है। चंद्रावल नदी से निकले सीहो नाला उफनाने से कुआं-बारी मार्ग की सड़क कट गई। जिससे चार गांवोंं का संपर्क टूट गया जबकि खरेला-गहरौली मार्ग की सड़क में जलभराव होने से 12 गांवोंं का आवागमन प्रभावित है। ग्रामीण और स्कूली बच्चे दस किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाने को मजबूर हैं।

जनपद के चरखारी ब्लॉक के गांव कुआं से बारी गांव तक पक्का संपर्क मार्ग बना है। जिले में और आस पास के जिलों में रुकरुक कर हो रही लगातार बारिश से सीहो नाला उफना गया। जिससे पानी के तेज बहाव में दस मीटर सड़क भी बह गई। इससे कुआं, बारी समेत चार गांवों का संपर्क कट गया। बरायं गांव में बारिश का पानी भरने और प्राथमिक विद्यालय में जलभराव व कीचड़ से ग्रामीणों का पैदल निकलना मुश्किल है।

ऐसे ही जनपद के खरेला-गहरौली मार्ग मेंं जलनिकासी की व्यवस्था न होने से सड़क पर पानी भरा है। जिससे पुन्नियां, खरेला, गहरौली, मौदहा, हमीरपुर का आवागमन प्रभावित है। बाइक सवार जान जोखिम में डालकर जलभराव से निकल रहे हैं। जबकि बारिश व जलभराव के कारण कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। राजू, पप्पू , रामप्रताप, दिनेश, दीपक, प्रमोद आदि ने जलभराव की समस्या दूर कराते हुए सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी