सड़क पार कर रहे वृद्ध को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत
प्रतीकात्मक


मीरजापुर, 5 अगस्त (हि.स.)। पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत डगमगपुर-मड़फा संपर्क मार्ग पर मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। घटना के समय वह सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए।

पसैया डगमगपुर निवासी मंगला सिंह पुत्र स्व. रामचंद्र सिंह दोपहर करीब डेढ़ बजे सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान डगमगपुर से मड़फा की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से घायल वृद्ध को तुरंत मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पड़री थाने की पुलिस मौके पर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है।

घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक व चालक की तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा