Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर 3 अगस्त (हि.स.) | भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने गोष्ठी में युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की | किसान नेता ने कहा कि पंचायत चुनाव आने वाले हैं। पंचायत चुनाव में नशा बांटने वालों से दूरी बनाए। शिक्षा पर ध्यान दें। शिक्षा के दम पर ही ऊंचाईयों को छूआ जा सकता है। शिक्षित व्यक्ति समाज का निर्माण करता है।
रविवार को चंदक के एक बैंक्वेट हाल में भाकियू अराजनैतिक की गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी में युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को अवगत कराने और यदि समस्याओं का समाधान नहीं होता तो संघर्ष के लिए तैयार रहने का किसानों से आह्वान किया। नौजवानों को राष्ट्र की धरोहर बताते हुए नशे से दूर रहने का आह्वान किया। किसान ने गोष्ठी में उत्तम शुगर मिल बरकातपुर से चंदक तक नहर की पटरी को पक्का कराए जाने, बिजली विभाग से चंदक को अलग फीटर बनाए जाने, बिजली की जर्जर लाइनों को ठीक कराने, पेराई सत्र शुरू होने से पहले गन्ना मूल्य घोषित किए जाने,तहसीलों में अंश निर्धारण की गड़बड़ी ठीक करने, गौशालाओं की स्थिति में सुधार लाने, चंदक रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज निर्माण कराने, नजीबाबाद चीनी मिल की क्षमता वृद्धि जैसे विषयों पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने कहा कि समस्याओं को लेकर डीएम को अवगत कराएंगे। निस्तारण न होने पर आंदोलन होगा। किसानों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। गोष्ठी की अध्यक्षता ब्रहमपाल सिंह ने तथा संचालन जिला महासचिव नितेन्द्र प्रधान ने किया।
गोष्ठी में चौधरी बलराम सिंह, अतुल कुमार, देवानंद, गौरव कुमार, अनमोल चौधरी, धर्मपाल सिंह ,कुलवीर सिंह, राकेश प्रधान, उदयवीर सिंह, जमील प्रधान, संपत सिंह, कलीराम सिंह ,विश्वजीत चौधरी आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र