बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे मंत्री स्वतंत्र देव सिंह
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह


उरई, 03 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रविवार को जनपद जालौन के कालपी, जालौन एवं माधौगढ़ तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जलशक्ति सुबह 11:15 बजे पुलिस लाइन उरई स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। 11:20 बजे वे सड़क मार्ग से बंगरा व रामपुरा होते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना होंगे। करीब 12:10 बजे मंत्री जी माधौगढ़ तहसील के ग्राम कंजौसा पहुंचेंगे। यहां वे स्थलीय निरीक्षण करेंगे। साथ ही बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटेंगे और ग्रामीणों से संवाद स्थापित करेंगे। इस दौरान वे जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ की स्थिति की समीक्षा भी करेंगे। कार्यक्रमानुसार जलशक्ति मंत्री दोपहर एक बजे कंजौसा से आगे के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला प्रशासन ने दौरे की तैयारियां पूरी कर ली हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा