Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर, 5 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में लगातार पिछले 36 घण्टे से हो रही बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगह-जगह पेड़ टूटने, बिजलीघर में पानी भरने के चलते विद्युत सप्लाई बारह घंटे से बन्द होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हल्दौर व शहर बिजनौर के बिजलीघर में पानी जमा होने के कारण विद्युत सप्लाई बन्द है। जनपद की लगभग 12 नदियां उफान पर हैं। गंगा नदी खतरे के निशान से डेढ़ मीटर ऊपर पहुंच चुकी है। जिला प्रशासन ने नदी किनारे स्थित गांवों में मुनादी कराते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है। ऊंचे क्षेत्रों में जाने के लिए कहा है। गंगा बैराज और बंगाली कालोनी सहित कई गांवों में पानी पहुंचने से लोगों के सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है। नजीबाबाद में मालन नदी का पानी शहर के कई मोहल्लों में घरों में दस्तक दे चुका है। हल्दौर, नहटौर, अफजलगढ़, बढ़ापुर, चांदपुर सहित कई शहरों में गली मोहल्ले पानी से लबालब हो चुके हैं। घरों में पानी घुसने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एडीएम वान्या सिंह ने बताया कि किसी प्रकार कोई नुक़सान की जानकारी नही है। बारिश रुकने से नदियों में पानी कम होने की सूचना भी मिल रही है। कंही असुरक्षा की स्थिति नहीं है। पर प्रशासन किसी भी स्थिति से निबटने को पूरी तरह तैयार व सतर्क है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र