युवक ने की खुदकुशी, पिता की मौत से चल रहा था डिप्रेशन में
छानबीन करते टीओपी टू प्रभारी


पलामू, 5 अगस्त (हि.स.)। पिता की मौत के बाद से डिप्रेशन में चल रहे एक युवक ने सोमवार रात फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। घटना जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत टीओपी टू के कांदू मुहल्ला वर्मा चौक के पास हुई। युवक की पहचान 29वर्षीय सतीश कुमार पिता स्व. संजय सिंह के रूप में हुई है। शव काे पोस्टमार्टम एमएमसीएच में मंगलवार को किया गया।

सोमवार रात युवक के खुदकुशी कर लेने के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने की मंशा से पुलिस को बताया कि हार्ट अटैक से मौत हुई है। हालांकि टीओपी टू के प्रभारी राकेश कुमार ने छानबीन के क्रम में देखा कि दरवाजा बाहर से टूटा हुआ है। कमरे के अंदर काले रंग का गमछा मिला। जांच में प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लगा। ऐसे में टीओपी टू प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक के पिता की मौत एक वर्ष पहले हो गयी थी। तब से सतीश डिप्रेशन में था। हाल में ही दिल्ली से जॉब छोड़कर मेदिनीनगर आया था और घर से ही वर्क फ्रॉम होम कर रहा था। अचानक उसने खुदकुशी कर ली।

टीओपी टू प्रभारी ने बताया कि सुसाइड के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार