खगड़िया जिले के कुख्यात अपराधी बलवाहाट थाना हाजत से फरार,एसपी ने दारोगा व संतरी पर की कार्रवाई
बलवाहाट थाना


सहरसा, 5 अगस्त (हि.स.)। खगड़िया जिले के मानसी थाना पुलिस द्वारा सहरसा जिले के बलवाहाट थाना पुलिस को दी गई सूचना पर गिरफ्तार मानसी थाना कांड के अभियुक्त कुख्यात अपराधी जितेंद्र यादव उर्फ जीतू के फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में बलवाहाट थाना के दारोगा और संतरी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्रवाई कर दी गई है ।

सिमरी बख़्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि सावन मास की अंतिम सोमवारी को जलाभिषेक के लिए मानसी थाना कांड के फरार अभियुक्त कुख्यात अपराधी जितेंद्र यादव उर्फ जीतू यादव के पहुंचने की सूचना मानसी थाना द्वारा दी गई। उक्त सूचना पर पर बलवाहाट पुलिस बाबा मटेश्वर धाम मंदिर प्रांगण से नाटकीय ढंग से उसे गिरफ्तार कर बलवाहाट थाना के हाजत में सोमवार की सुबह बंद कर दिया गया था। देर रात्रि गिरफ्तार अपराधी ने मौके का फायदा उठाकर हाजत से निकल कर फरार हो गया।

एसडीपीओ ने बताया कि हाजत से अभियुक्त के भाग जाने मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए थाना में ड्यूटी पर तैनात दरोगा व संतरी पर कार्रवाई कर दी गई है। हाजत से फरार अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है । उन्होंने बताया कि फरार अपराधी जितेंद्र यादव उर्फ जीतू यादव पर जिले के विभिन्न थाना में दर्जनों संगीन अपराधिक मामले दर्ज हैं।उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार