मैक्रों ने बंधकों के वीडियो को बताया अमानवीय, कहा- हमास ने निर्दयता की हदें पार की
मैक्रों ने बंधकों के वीडियो को बताया अमानवीय, कहा- हमास ने निर्दयता की हदें पार की


पेरिस, 03 अगस्त (हि.स.)। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजराइली नागरिकों के वीडियो जारी किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे “अत्यंत क्रूरता और असीम अमानवीयता” करार देते हुए कहा कि हमास मानवता की सभी सीमाएं लांघ चुका है।

हमास और उसकी सहयोगी संगठन इस्लामिक जिहाद ने हाल ही में दो बंधकों रोम ब्रास्लावस्की और एव्यातर डेविड के वीडियो जारी किए हैं। दोनों को 07अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हुए हमले के दौरान अगवा किया गया था, जिसके बाद यह युद्ध शुरू हुआ था।

राष्ट्रपति मैक्रों ने एक्स पोस्ट में लिखा, एक घृणित क्रूरता, असीम अमानवीयता — यही हमास का स्वरूप है। फ्रांस की सर्वोच्च प्राथमिकता सभी बंधकों की तत्काल रिहाई है। उन्होंने कहा कि फ्रांस संघर्ष विराम की बहाली और गाजा सीमा पर रुकी हुई मानवीय सहायता की तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लगातार कोशिश करता रहेगा।

मैक्रों ने यह भी दोहराया कि जब यह युद्ध समाप्त होगा, तो गाजा पर हमास का कोई भी राजनीतिक नियंत्रण स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने कहा,

हम हमास के पूर्ण निरस्त्रीकरण, शासन से पूर्ण बहिष्कार और इजराइल को फिलिस्तीन द्वारा मान्यता देने की मांग करते हैं।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति मैक्रों पहले ही यह संकेत दे चुके हैं कि फ्रांस आगामी सितंबर में फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देने की घोषणा कर सकता है। उनकी यह नीति संतुलन की कोशिश के रूप में देखी जा रही है, जिसमें एक ओर इजराइली बंधकों की रिहाई की मांग, तो दूसरी ओर दो-राष्ट्र समाधान की दिशा में कूटनीतिक प्रयास शामिल है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय