Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कराची, 04 अगस्त (हि.स.)। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 10 थानाध्यक्षों (एसएचओ) को अपराधों में संलिप्त होने के कारण निलंबित कर दिया गया।
सिंध पुलिस के महानिरीक्षक (आईजी) के निर्देश पर निलंबन और पदावनत की गाज हैदराबाद, कराची, संघार, कंबर शाहदादकोट, सुक्कुर और शिकारपुर थाना समेत 10 एसएचओ पर गिरी है। इन सभी पर सामाजिक अपराधों में लिप्त होने के अलावा कदाचार जैसे गंभीर आरोप हैं।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार निलंबित थानाध्यक्षों को कराची के गार्डन स्थित पुलिस मुख्यालय में बी-कंपनी में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है। बी-कंपनी पुलिस की अनुशासनात्मक इकाई है। यहां काली सूची में डाले गए या निलंबित किए गए कर्मियों को प्रतिदिन आठ घंटे निष्क्रिय रहने के लिए नियुक्त किया जाता है। पुलिस की भाषा में इस सेल को काला पानी या आंतरिक निर्वासन कहा जाता है।
डीआईजी (स्थापना) नईम अहमद शेख के आदेश के अनुसार हैदराबाद के ए-सेक्शन लतीफाबाद पुलिस स्टेशन के एसएचओ जाहिद सिराज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उन्हें सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के पद पर पदावनत कर दिया गया है। उन्हें बी-कंपनी में रिपोर्ट करने का भी निर्देश दिया गया है। शेष नौ एसएचओ में से छह कराची के विभिन्न पुलिस थानों से हैं, जबकि एक कंबर शाहदादकोट, एक सुक्कुर और एक शिकारपुर जिलों से संबंधित हैं।
पदावनत किए गए अधिकारियों में छह इंस्पेक्टर को एसआई के पद पर पदावनत किया गया है। तीन एसआईए को सहायक एएसआई और एक एएसआई को हेड कांस्टेबल के पद पर पदावनत किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद