Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर,3 अगस्त (हि.स.)। रविवार सवेरे दो कारों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर में एक कार में सवार मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हाे गई। घायल को धामपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जनपद बिजनौर के धामपुर मार्ग 74 की रविवार की सवेरे आठ बजे करीब की है। मृतक उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की के निवासी थे। सवेरे रुड़की से अपनी कार से रुद्रपुर जा रहे थे।
उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के रुड़की निवासी प्रीति भट्ट ने बताया कि वह रविवार सुबह रुड़की से रुद्रपुर जाने के लिए कार से घर से निकले थे। वह जैसे ही धामपुर में चकशहजानी गांव के पास पहुंचे तो सामने से अनियंत्रित कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। उनकी 53 वर्षीय सास माधवी भट्ट पत्नी चेतन भट्ट और उनके 31 वर्षीय पति चंद्रशेखर भट्ट पुत्र चेतन भट्ट की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। घायल प्रीति भट्ट पत्नी चंद्रशेखर को धामपुर के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
उधर पुलिस का कहना है कि सड़क हादसा इतना भीषण था कि दो कारों की टक्कर हो जाने के बाद एक कार डिवाइडर पर चढ़ गई। दूसरी कार में सवार लोगों का अभी पता नहीं लग पाया है। पुलिस पता निकालने के प्रयास में लगी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र