प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन का प्रतिभा सह शिक्षक सम्मान समारोह 31 अगस्त को
अररिया फोटो:बैठक में शामिल सदस्य


अररिया 03 अगस्त(हि.स.)। ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन की बैठक फारबिसगंज के रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के मीटिंग हॉल में संस्था के अध्यक्ष राशिद जुनैद की अध्यक्षता में रविवार को हुई, जिसमें आगामी 31 अगस्त को प्रतिभा सह शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजन पर सहमति बनी। बैठक में विभिन्न जिले व प्रखंडों के कोचिंग संचालक सम्मिलित होकर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की।

कार्यक्रम का आयोजन के संदर्भ में संगठन की महासचिव सविता ठाकुर ने बताया कि आइपका के माध्यम से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में लगभग डेढ़ सौ कोचिंग संस्थानों के लगभग पांच सौ बच्चों को मैट्रिक, इंटरमीडिएट,स्नातक,खेल,कला, नृत्य,कराटे आदि से संबंधित संस्थान के टॉप तीन छात्र-छात्राओ को सम्मानित किए जाएंगे। जिलाध्यक्ष एल.के. बोस ने बताया कि कार्यक्रम हेतु आज से कोचिंग संस्थान व मेधावी छात्रों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिया गया है। उक्त कार्यक्रम में प्रतिभागी के तौर पर अररिया, पूर्णिया सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा के अलावे विभिन्न जिलों के कोचिंग संस्थान सम्मिलित होंगे।

इस मौके पर मुख्य रूप से संगठन के अधिकारियों में राशिद जुनैद, सविता ठाकुर, एल.के.बोस, रंजीत यादव, पिंटू झा, एहतेशाम अंसारी, हिकमत साह, मिकाइल अंसारी,राहुल कुमार राय, निर्मल झा,मनीष कुमार, अभिषेक आनंद,चंद्रकांत कुमार, दीपेश कुमार,शमीम अहमद आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर