फिक्की खेल समिति ने मैनचेस्टर में खेल को लेकर किया गहन मंथन
मानचेस्टर में मौजूद फिक्की प्रतिनिधिमंडल


गाजियाबाद, 3 अगस्त (हि.स.)।

फिक्की खेल समिति के प्रदेश अध्यक्ष व आईएमटी गाजियाबाद के खेल अनुसंधान केन्द्र के अध्यक्ष

डॉ.कनिष्क पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डेलाॅइट मैनचेस्टर में पहुंचा। यात्रा का मुख्य आकर्षण डेलाॅइट मैनचेस्टर में आयोजित भारत-मैनचेस्टर व्यवसाय मंच रहा।

दौरे से लौटकर डॉ. कनिष्क पांडेय ने बताया कि इंग्लैण्ड में फिक्की की खेल समिति की एक सप्ताह की यात्रा में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ अर्जित की। उन्होंने बताया कि इस यात्रा का मुख्य आकर्षण डेलाॅइट मैनचेस्टर में आयोजित भारत-मैनचेस्टर ख ेल व्यवसाय मंच था। यहाँ भारतीय और ब्रिटिश खेल जगत के वरिष्ठ प्रतिनिधि सार्थक आदान प्रदान के लिए एकत्रित हुए। उल्लेखनीय

प्रतिभागियों में जीएमआर स्पोट्र्स, मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी, सैल फोर्ड यूनिवर्सिटी,

सैलफोर्ड यूनिवर्सिटी, स्पोट्र्स यूके और मैनचेस्टर सिटी काउंसिल के प्रमुख शामिल थे। डाॅ. कनिष्क ने इस फोरम पर भारत में खेलो के विविध आयामो पर पक्ष रखा। जिसमें खेल के अधिकार को राष्ट्रीय विकास से जुड़े एक मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता देना, सामुदायिक परिवर्तन के माध्यम के रूप में खेलों का उपयोग, अनुसंधान और साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण के लिए शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग की तत्काल आवश्यकता और खेल प्रौद्योगिकी शिक्षा और

जमीनी स्तर के विकास में रणनीतिक भारत-यूके साझेदारी की खोज आदि महत्वपूर्ण

मुद्दे थे। इस अवसर पर प्रीति झंगियानी, सह-संस्थापक, प्रोफेसर पंजा लीग, यावर अब्बास, उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी और खेल एवं कार्यक्रम प्रमुख, मैनचेस्टर सिटी काउंसिल, दविंदर सिंह बैंस, प्रो. एंडी मिया, सैलफोर्ड यूनिवर्सिटी तथा डॉ. स्टीव एटकिंस उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली