मंत्री रामदास सोरेन के जल्द ठीक होने के लिए बेटी ने की विशेष पूजा
बेटी


पूर्वी सिंहभूम, 3 अगस्त (हि.स.)।

पिता की सलामती के लिए एक बेटी मन्नत मांगने जमशेदपुर से 25 किलोमीटर दूर स्थित पहाड़ों पर रविवार को बोड़ाम के लावजोड़ा स्थित प्रसिद्ध हाथीखेदा मंदिर पहुच गई । राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर उनकी बेटी रेणु सोरेन ने हाथ जोड़कर ईश्वर से विनती की कि उनके पिता जल्दी स्वस्थ हों और फिर से जनसेवा के पथ पर लौटें।

पूजा-अर्चना के इस भावुक क्षण में उनके साथ परिवार के सदस्य, भगिना विक्रम बेसरा, चालक बादल कर्मकार, पटमदा विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू और झामुमो नेता सुभाष कर्मकार भी शामिल हुए। पूरे माहौल में गूंज रही मंत्रोच्चारण की ध्वनि और आंखों में बसी चिंता साफ़ बयां कर रही थी कि यह केवल एक रस्म नहीं, बल्कि दिल से निकली पुकार है।

झामुमो नेता सुभाष कर्मकार ने बताया कि राज्यभर में लोग मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। जनता उन्हें फिर से सक्रिय रूप में अपने बीच देखना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री होने के साथ-साथ रामदास सोरेन अपने पैतृक गांव घोड़ाबांधा (गोविंदपुर थाना) के ग्राम प्रधान भी हैं। इसलिए गांववाले भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर रविवार को घोड़ाबांधा के जाहेरथान में पारंपरिक संताल रीति-रिवाज से मारांग बुरू और जाहेर आयो की पूजा कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक