कांग्रेस के कई नेता जदयू के संपर्क में हैं, पार्टी से बड़े पैमाने पर टूट देखने को मिलेगी : संजय झा
संजय झा पार्टी कार्यालय में पतकार वार्ता के दौरान


पटना, 03 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक राम रविवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल हो गए। जदयू के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने उन्हें जदयू की सदस्या दिलाई। अशोक राम छह बार विधायक और पूर्व में मंत्री रह चुके हैं ।

संजय झा ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस अब पूरी तरह खत्म होने की कगार पर है। कांग्रेस के कई नेता अभी भी जदयू के संपर्क में हैं और आने वाले समय में कांग्रेस से बड़े पैमाने पर टूट देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि छह बार के विधायक और दलित समुदाय से आने वाले नेता अशोक राम ने जदयू का दामन थाम कर कांग्रेस की अंदरूनी हालत को उजागर कर दिया है। कांग्रेस का सबसे बड़ा दलित चेहरा पार्टी छोड़ देता है, तो यह सोचने का विषय है कि वहां दलितों की स्थिति क्या है। अशोक राम बिहार में मंत्री रह चुके हैं और उनके पिता बालेश्वर राम भी सात बार विधायक रह चुके हैं। उनके परिवार की समस्तीपुर में मजबूत राजनीतिक पकड़ रही है।

संजय झा ने इशारा किया कि सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, अन्य दलों के नेता भी जदयू से संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग जनता से कट चुके हैं, वे अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की मजबूती को देखकर अपनी राजनीतिक जमीन बचाने के लिए आगे आ रहे हैं। आने वाले समय में कई चौंकाने वाले नाम सामने आएंगे।

संजय झा ने बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि तेजस्वी का नाम दो-दो वोटर लिस्ट में होना सीधे तौर पर फर्ज़ीवाड़ा है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस पर तत्काल जांच की मांग की और कहा कि यह कानूनन अपराध है। संजय झा ने यह भी आरोप लगाया कि तेजस्वी को अब यह समझ आने लगा है कि बिहार में उनकी हार तय है, इसलिए वह चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी