Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 03 अगस्त(हि.स.)। बथनाहा थाना क्षेत्र के मिथिला पब्लिक स्कूल के आगे नेपाल को जोड़ने वाली फारबिसगंज जोगबनी मुख्य सड़क मार्ग में सोयाबीन तेल से भरा टैंकर पलट गया।हालांकि बीती देर रात टैंकर संख्या डब्लूबी19पी/3933 पलटी थी,जिसमें वैशाली जिला के रहने वाले ड्राइवर मो. नजीम पिता मो.हनीफ बुरी तरह घायल हो गये थे और उन्हें इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।गाड़ी की स्टीयरिंग फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ और गाड़ी पलट गई थी।
रविवार को बथनाहा थाना पुलिस के द्वारा सोयाबीन लोडेड गाड़ी के उठाव को लेकर क्रेन और जेसीबी मशीन की मदद ली गई।जिसमें टैंकर में भरा सोयाबीन का तेल पूरा फैल गया और ग्रामीणों में उसे लूटने की होड मच गई।जिसको जो मिला,उसमें तेल को लूट कर अपने घर ले गए।टैंकर में भरा सोयाबीन का तेल सड़क और खेत में पूरा फैल गया।
मामले को लेकर गाड़ी के चालक मो.नजीम ने बताया कि पश्चिम बंगाल के हल्दिया से सोयाबीन का तेल नेपाल ले जाया जा रहा था।बीती देर रात अचानक गाड़ी की स्टीयरिंग फेल हो गई और गाड़ी पलट गया। हादसे में उन्हें भी काफी चोट आई और उनका हड्डी भी टूट गया।रात को ही बथनाहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार के साथ अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में वे भर्ती थे।इसी बीच पुलिस अधिकारियों ने क्रेन और जेसीबी मशीन की सहायता से पलटी हुई गाड़ी को खड़ा करने की कोशिश की।इसी दौरान टैंकर का चैंबर खुल गया और टैंक में भरे सोयाबीन का तेल बिखड़ गया।उन्होंने बताया कि नेपाल में बाबा कम्पनी को सोयाबीन तेल जाने वाला था।उन्होंने 25 से 30 लाख रूपये की सोयाबीन तेल लूट लिए जाने और नुकसान होने की बात कही।
मामले पर बथनाहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने रात में सोयाबीन तेल के टैंकर के पलटने और घायल चालक को अस्पताल में भर्ती करवाने की बात कही।उन्होंने गाड़ी पलटने से सोयाबीन तेल की बिखड़ने की बात करते हुए जांच किए जाने की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर