यूपी के महोबा में तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट
एडीएम रामप्रकाश


महोबा, 03 अगस्त (हि.स.)। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से तीन से पांच अगस्त तक उत्तर प्रदेश में महोबा जिले में भारी बारिश, आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। अपर जिलाधिकारी (एडीएम) ने रविवार काे एडवाइजरी जारी कर लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है।

अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश ने मौसम को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि रविवार तीन अगस्त से पांच अगस्त दिन मंगलवार तक मौसम के खराब होने की संभावना है। खराब मौसम के दौरान पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर बांध कर रखें, पेड़ व टिनशेड के नीचे न बांधे। पशुओं को चरने के लिए न छोड़ें। खराब मौसम में कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले। छिपने के लिए सुरक्षित स्थान के रूप में पक्के मकान का ही प्रयोग करें। जंगली क्षेत्र में छोटे पेड़ के नीचे छिपे और पैर के नीचे सूखी लकड़ी व पत्ते रखें। बारिश के समय बर्तन व कपड़े न धोएं साथ ही इलेक्ट्रॉनिक वस्तु टीवी, कूलर आदि को न छुएं। मोबाइल फोन पर बात न करें और जर्जर मकान से दूर रहने की लाेगाें काे सलाह दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी