Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 29 अगस्त (हि.स.)। बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत भरी खबर है कि गंगा व यमुना का जलस्तर बढ़ना थम गया है। बीते चौबीस घंटे के दौरान प्रयागराज में जलस्तर कम हुआ है। बाढ़ प्रभावित फंसे लोगों के लिए जिला प्रशासन एवं बाढ़ आपदा प्रबंधन की टीमें लोगों के सहयोग के लिए लगातार काम कर रही है।
बाढ़ को लेकर सूचना विभाग से शुक्रवार को जारी हुए आकड़े बता रहें है कि गंगा व यमुना का जलस्तर अब कम हुआ है। हालांकि सुबह 8 बजे तक गंगा के फाफामऊ घाट पर 84.42 मीटर पर खतरे के निशान के करीब है। जबकि बक्सी बांध पर 83.96 मीटर पर जलस्तर है। यहां लगभग 16 सेंटीमीटर जलस्तर कम हुआ है। इसी तरह प्रयागराज से वाराणसी की ओर गंगा में छतनाग के पास जलस्तर घटकर 83.96 मीटर पर पहुंचा गया है। यहां लगभग 24 सेंटीमीटर जलस्तर कम हुआ है।
सुरक्षा के मद्देनजर आपदा प्रबंधन की टीमे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर रही है। इसके साथ ही बाढ़ शिविरों में लोगों को लंच पैकेट की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी बाढ़ प्रभावित शिविरों का दौरा करके वहां की व्यवस्था और संक्रामक रोगों से बचने के लिए दवाओं का भी वितरण करा रहें है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल