Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हजारीबाग, 29 अगस्त (हि.स.)।
हजारीबाग में गुरुवार की देर रात एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है। घटना शहर के बुढ़वा महादेव मंदिर चौक के पास हुई। शव के गले पर धारदार हथियार से काटने और चेहरे पर गहरे वार के निशान हैं। परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं। मृतक की पहचान लोहसिंघना निवासी फैज अहमद उर्फ कैश (55) के रूप में की गई है। वह ई-रिक्शा चालक था। परिजनों के अनुसार गुरुवार की रात में काम से वापस घर आने के वक्त यह वारदात हुई है। घटना की सूचना पाकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में उसे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की खबर फैलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।
परिजनों का कहना है कि फैज अहमद की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मृतक के गले पर धारदार हथियार से काटने और चेहरे पर गहरे वार के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए परिजन और स्थानीय लोग इसे हत्या का मामला मान रहे हैं।
घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल परिसर में जुट गए और पुलिस-प्रशासन से तत्काल मामले का खुलासा करने की मांग की। आक्रोशित परिजनों और भीड़ ने चेतावनी दी कि यदि इस घटना की सच्चाई सामने नहीं आई और दोषियों की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई, तो वे हजारीबाग में उग्र आंदोलन करेंगे।।
इधर, लोहसिंघना थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा ने कहा कि पुलिस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार