Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 29 अगस्त (हि.स.)।
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छाया नगर में गुरुवार देर रात एक युवक की भीड़ ने चोर होने के शक में बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल भुईंया के रूप में हुई है, जो पेशे से ठेला चालक था।
घटना रात करीब 1:30 बजे की है, जब राहुल शौच के लिए अपने घर से बाहर निकला था। उसी दौरान पास में रहने वाले शिवम शर्मा और उसके साथियों ने उसे चोर समझ लिया और बिना कुछ सुने उस पर हमला कर दिया। लोहे की रॉड और डंडों से उसकी इतनी बुरी तरह पिटाई की गई कि वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राहुल को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार तड़के चार बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राहुल की मौत की खबर फैलते ही अस्पताल में परिजनों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए थाना प्रभारी निरंजन कुमार दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मुख्य आरोपी शिवम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपितों की पहचान कर रही है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक राहुल का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है और वह पूर्व में जेल जा चुका है, लेकिन फिलहाल पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक