Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 28 अगस्त (हि.स.)। जिल के पांडू के मुरूमातू में मछली मारने के बहाने बाइक चोरी कर लेने का मामला सामने आने पर पुलिस ने कार्रवाई की। घटना में संलिप्त तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर चोरी गई बाइक बरामद की गयी। गुरूवार को सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में मुसीखाप के आनंद कुमार (23), कजरूखुर्द के अवधेश माली (20) और पिपरी (मुरुमातु) के अनीस रवि (18) शामिल हैं।
पुलिस ने चोरी के बाद छुपायी गयी बाइक हीरो एचडी डीलक्स (रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच03क्यू-1645) को बरामद कर ली है।
थाना प्रभारी विगेश कुमार राय ने बताया कि 27 अगस्त को मुरूमातू के नौडीहवा टोला के अरूण पाल, पिता संजय पाल ने मुरूमातू से बाइक चोरी हो जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
अनुसंधान के क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि घटनास्थल के समीप कुछ लड़के मछली मारने आए हुए हैं। अवधेश माली और अनीश रवि की पहचान हुई। उन्हें हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि आनंद कुमार के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की है।
मछली मारने के बहाने मोटरसाइकिल धकेलते हुए हिसड़ा पांडू तक पैदल ले गए और वहां से गाड़ी को डायरेक्ट कर स्टार्ट किया और तीनों सवार होकर भाग निकले। मुसीखाप में छुपा कर अपने-अपने घर चले गए। उनकी निशानदेही पर चोरी गई मोटरसाइकिल को आनंद कुमार के मुसीखाप स्थित पुराने खपरैल घर से बरामद की गयी।
छापेमारी दल में थाना प्रभारी के साथ सहायक अवर निरीक्षक रंजन कुमार सिंह, बृज किशोर कुमार तथा थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार