Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित उड़ान परिसर में आज गुरुवार को विमेन फॉर ट्री अमृत मित्र के तहत वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। अभियान में रामानुजगंज नगरपालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल, एसडीएम आनंद राम नेताम, तहसीलदार मनोज पैकरा समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय शहरवासी शामिल हुए।
इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान रामानुजगंज नगरपालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि, विमेन फॉर ट्री के तहत आज यहां पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। सभी पौधों का देख रेख स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा हमारे रामानुजगंज नगरीय क्षेत्र में वृक्षारोपण के लिए तीन स्पॉट का चयन किया गया है। तीनों स्पॉट्स पर 300-300 पौधे लगाए जाएंगे और उन सभी पौधों को देखरेख की जिम्मेदारी रामानुजगंज नगरपालिका क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय