Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 28 अगस्त (हि.स.)। टाटानगर रेल सिविल डिफेंस की महिला वॉलिंटियर तेजीता को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) अकादमी, नागपुर में ऑग्ज़ीलियरी फायर फाइटिंग एवं आपदा प्रतिक्रिया कौशल प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया है।
दक्षिण पूर्व रेलवे के उप महाप्रबंधक के निर्देशानुसार, टाटानगर सिविल डिफेंस टीम से मात्र एक महिला जवान को इस विशेष प्रशिक्षण के लिए चयनित किया जाना था। तेजीता को उनकी शैक्षणिक योग्यता, कार्यकुशलता एवं प्रदर्शन में अव्वल रहने के आधार पर चुना गया।
रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने गुरुवार को जानकारी दी कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एक सितंबर से एनडीआरएफ अकादमी, नागपुर में आरंभ होगा और छह सप्ताह तक चलेगा। इस दौरान तेजीता को फायर फाइटिंग के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की आपदा प्रबंधन तकनीकों का उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण से टाटानगर रेल सिविल डिफेंस की आपदा प्रबंधन क्षमता में और अधिक दक्षता आएगी, जिससे आपातकालीन स्थितियों में बेहतर सेवा प्रदान की जा सकेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक