Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 28 अगस्त (हि.स.)।जिले में अवैध खाद के भण्डारण एवं परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। साथ ही उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण कर प्रशासन के द्वारा किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद बीज उपलब्ध कराने, एक्सपायरी उर्वरकों से सुरक्षा सुनिश्चित करने लगातार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में आज गुरुवार को विकासखण्ड रामचन्द्रपुर अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनन्द राम नेताम, तहसीलदार मनोज पैंकरा व वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी के संयुक्त टीम द्वारा रामानुजगंज में विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जांच दल द्वारा केशरी मशीन घर में खाद, बीज एवं उपकरण कृषि दुकान का निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि कन्टेक्ट कवकनाशी सल्फर 50 पैकेट, लगभग 50 किलोग्राम पाया गया। जिसका एक्सपायरी डेट समाप्त हो गया था।
मौके पर टीम के द्वारा उक्त कवकनाशी कीटनाशक को जब्त किया गया और नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय