Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- ग्रीन पालना अभियान के तहत 13 प्रसूताओं को दिए गए 65 पौधे
रायपुर, 28 अगस्त (हि. स.)। ग्रीन पालना अभियान के अंतर्गत सरकारी अस्पतालों में प्रसव के उपरांत माताओं को पांच प्रकार के फलदार पौधे — आम, अमरूद, जामुन, पपीता और मुनगा—भेंट किए जा रहे हैं।
इसके अंतर्गत जिले के एम्स रायपुर 04, धरसीवां 03, एम.सी.एच 06 कुल 13 प्रसूताओं को 65 पौधे वितरित किए गए। यह अभियान सिर्फ एक पौधा वितरण कार्यक्रम नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और आने वाली पीढ़ियों को हरियाली से जोड़ने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर