गाजियाबाद पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी कवच टीम से सीख रहे सेल्फ डिफेंस के गुर
एडीसीपी एलओ ने किया दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ गाजियाबाद, 28 अगस्त (हि.स.)। सशक्त एवं उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से एक गाजियाबाद पुलिस ने एक अनोखी पहल की है, जिसमें “कवच” की टीम पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों (महिला एवं पुरुष) को सेल
प्रशिक्षण प्राप्त करते पुलिस अधिकारी व कर्मचारी


प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन


एडीसीपी एलओ ने किया दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

गाजियाबाद, 28 अगस्त (हि.स.)। सशक्त एवं उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से एक गाजियाबाद पुलिस ने एक अनोखी पहल की है, जिसमें “कवच” की टीम पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों (महिला एवं पुरुष) को सेल्फ डिफेन्स के गुर सिखा रही है। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं कानून व्यवस्था आलोक प्रियदर्शी व पुलिस उपायुक्त ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने किया।

इस अवसर पर आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पुलिस कर्मियों को आपातकालीन परिस्थितियों में स्वयं को मजबूत बनाना तथा जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम बनाना है। प्रशिक्षण में आधुनिक तकनीकों, आत्मरक्षा के कौशल, और तनाव मुक्त माहौल में कार्य करने जैसे विषय शामिल किए गए हैं। यह प्रशिक्षण पुलिस बल की कार्यकुशलता को बढ़ाने के साथ-साथ जनता के प्रति उनकी जिम्मेदारी से भी अवगत कराता है।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में एसीपी श्रीमती प्रियाश्री पाल संचालित कर रही है। प्रशिक्षण में कुल 200 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल होकर प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण में अपर पुलिस उपायुक्त नंदग्राम पूनम मिश्रा, सलोनी अग्रवाल, उपासना पाण्डेय समेत तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। “कवच” के संस्थापक व मुख्य प्रशिक्षक वरुण रावत एवं दिव्या पंवार सह-संस्थापक वलीड इंस्ट्रक्टर तथा टीम के सदस्य प्रशिक्षण दे रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली