ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने सुनी लोगों की समस्याएँ, कई मामलों का किया निपटारा
दरभंगा, 28 अगस्त (हि.स.)। जिले के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक की ओर से आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्य दिवस पर जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इसी क्रम में गुरुवार को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न थानों से आए कुल पाँच आवेदकों की शिका
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने सुनी लोगों की समस्याएँ, कई मामलों का किया निपटारा


दरभंगा, 28 अगस्त (हि.स.)। जिले के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक की ओर से आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्य दिवस पर जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इसी क्रम में गुरुवार को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न थानों से आए कुल पाँच आवेदकों की शिकायतें सुनीं।

इसमे बिरौल थाना क्षेत्र से 2, बहेड़ी थाना क्षेत्र से 2 तथा नेहरा थाना क्षेत्र से 1 आवेदन प्रस्तुत किए गए। सुनवाई के दौरान कई मामलों का मौके पर ही निपटारा कराया गया, जबकि शेष शिकायतों को लेकर संबंधित थाना प्रभारियों को विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra