बिलासपुर : रेलवे कोचिंग यार्ड में सफाई के दौरान झुलसे युवक की इलाज के दाैरान मौत
बिलासपुर, 28 अगस्‍त (हि.स.)। रेलवे कोचिंग यार्ड बिलासपुर में हाई वोल्टेज करंट से झुलसे रेलवे के ठेका कर्मी की आज गुरुवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के आक्रोशित परिजनों ने रेलवे प्रबंधन और ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। इस घटन
रेलवे कोचिंग यार्ड में सफाई के दौरान युवक झुलसता हुआ


बिलासपुर, 28 अगस्‍त (हि.स.)। रेलवे कोचिंग यार्ड बिलासपुर में हाई वोल्टेज करंट से झुलसे रेलवे के ठेका कर्मी की आज गुरुवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के आक्रोशित परिजनों ने रेलवे प्रबंधन और ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। इस घटना का दिल दहला देने वाला एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें करंट से झुलसा रेलकर्मी दर्द से तड़पता नजर आता है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम निवासी प्रताप बर्मन है, जो जांजगीर-चांपा जिले का रहने वाला था। वह एक ठेका कंपनी के अंतर्गत रेलवे के लिए काम करता था। वह 23 अगस्त शनिवार को बिलासपुर में रेलवे कोचिंग डिपो में वंदे भारत के एक्स्ट्रा कोच की धुलाई कर रहा था। इसी दौरान किसी ने बिना सूचित किए करंट फ्लो ऑन कर दिया गया, इससे रेलकर्मी 133 KV करंट लाइन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया था। घटना के बाद युवक को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

साथी कर्मचारियों के मुताब‍िक रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। प्रताप बर्मन का शरीर बुरी तरह झुलस गया था, उसे इलाज के लिए रेलवे अस्पताल लाया गया, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सिम्स रेफर कर दिया गया, बाद में परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद रेलवे ने कहा था कि हादसा क्यों और कैसे हुआ? इसकी जांच के बाद जो जिम्मेदार होगा, उस पर कार्रवाई की होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर