Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 28 अगस्त (हि.स.)। स्मार्ट सिटी और नाथ नगरी के नाम से पहचान बना रहे बरेली में विकास कार्यों की गति को लेकर गुरुवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने सर्किट हाउस में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि जो काम अधूरे हैं उन्हें समय पर पूरा कराया जाए और जो परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, उन्हें तुरंत सम्बंधित विभाग को सौंपा जाए।
बैठक में मंत्री ने शिकायत निस्तारण में बरेली की प्रदेश में प्रथम रैंक की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड और आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के समाधान में यह रफ्तार और बेहतर होनी चाहिए।
मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण पर कहा कि जिन जगहों पर पेड़ लगाए गए हैं, उनका नियमित रखरखाव किया जाए। उन्होंने 17 सितम्बर से 22 अक्टूबर के बीच 7,500 पौधों के रोपण का अभियान तेज करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाए जाएं और लोगों को अपने घरों और आस-पड़ोस में पौधारोपण के लिए प्रेरित किया जाए।
बैठक में यूनानी मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी चर्चा में रहा। अधिकारियों ने बताया कि कॉलेज का काम लगभग पूरा हो चुका है, केवल विद्युतीकरण शेष है। जिसे तेजी से पूरा किया जा रहा है। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, नगर आयुक्त संजय कुमार मौर्य, वीसीबीडीए मणिकंदन ए., सीडीओ देवयानी और प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भंडारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार