जोगबनी में 195 ग्राम स्मैक के साथ बाइक सवार युवक गिरफ्तार
अररिया 28 अगस्त(हि.स.)। जिले की जोगबनी थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार मादक पदार्थों के धंधेबाज 35 वर्षीय मो.जावेद पिता मो. इजराजुल को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार युवक बथनाहा थाना क्षेत्र के दीपौल वार्ड संख्या 16 का रहने वाला है।इस बात की जानकारी गुरुवार
अररिया फोटो:एसपी पीसी में जानकारी देते


अररिया 28 अगस्त(हि.स.)। जिले की जोगबनी थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार मादक पदार्थों के धंधेबाज 35 वर्षीय मो.जावेद पिता मो. इजराजुल को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार युवक बथनाहा थाना क्षेत्र के दीपौल वार्ड संख्या 16 का रहने वाला है।इस बात की जानकारी गुरुवार शाम एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी।

एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि जोगबनी थाना क्षेत्र के दीवा गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि मादक पदार्थों के साथ एक धंधेबाज गुजरने वाला है। सूचना के आलोक में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया,जिसके द्वारा जोगबनी थाना क्षेत्र के टिकुलिया जाने वाले सड़क पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक चेकिंग को देखकर मोटरसाइकिल को उल्टी दिशा में मोड़ते हुए भागने की कोशिश की।जिस पर पुलिस अधिकारियों ने उन्हें खदेडकर पकड़ा।

पूछताछ के क्रम में बाइक सवार ने अपना नाम मो.जावेद पिता मो. इजराजुल बताया।उन्होंने अपना घर बथनाहा थाना क्षेत्र का दीपौल वार्ड संख्या 16 बताया।तलाशी लेने पर दो प्लास्टिक की थैली से 195.48 ग्राम स्मैक बरामद किया।पुलिस ने उनके पास से स्मैक के साथ एक एंड्रॉयड फोन और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या बीआर 38 क्यू 4725 बरामद किया।मामले को लेकर जोगबनी थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 95/25 धारा 8(सी),21(बी) के तहत दर्ज किया गया है।एसपी ने पुलिस द्वारा मामले पर बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज खंगालने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर