Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गौतमबुद्व नगर, 27 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला ने बुधवार को गौतमबुद्व नगर का चर्चित निक्की हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। मृतका के पैतृक गांव रूपवास दादरी पहुंच कर उन्होंने निक्की की हत्या के संबंध में पीड़ित परिवार जानकारी हासिल की और अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि यह अत्यंत दुखद एवं गंभीर घटना है। इस मामले में दोषियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके उपरांत दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए महिला आयोग, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
मालूम हो कि थाना कासना क्षेत्र के सिरसा गांव में आरोप के मुताबिक निक्की को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने चार दिन पूर्व जलाकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने उसके पति, सास, ससुर और जेठ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में उसकी बहन कंचन ने थाना कासना में हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी